शंखनाद INDIA /दिक्षा नेगी

कोरोना वायरस के मामलें लगातार देश में बढ़ते जा रहें हैं। वहीं राजभवन में भी कोरोना वायरस ने अपनी दस्तक दि हैं। बता दें कि, राजभवन के कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके करण राजभवन में हड़कंप की स्थिति है। कोरोना के खतरे को देखते हुए 13 व 14 जनवरी को राजभवन बंद रखने के आदेश जारी हुए हैं।

राजभवन सचिवालय ने कर्मचारियों के बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिलने की पुष्टि की है। साथ ही एक लेटर भी जारी किया गया है। जिसमें देहरादून स्थित राजभवन को दो दिन के लिए बंद करने की बात लिखी है। 13 व 14 जनवरी को राजभवन बंद रहेगा। इस दौरान राजभवन के सभी कार्यालयों को सैनेटाइज किया जाएगा। राजभवन की तरफ से जो आदेश जारी हुआ है, उसमें कोरोना पॉजिटिव मिले कर्मचारियों की संख्या तो नहीं बताई गई है, लेकिन बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने की बात लिखी है। बात करें प्रदेश की तो हालात बेहद चिंताजनक बने हुए हैं। कोरोना संक्रमण का तेजी से बढ़ता ग्राफ चिंता बढ़ा रहा है।पॉजिटिव पाए गए। दून के हर क्षेत्र में लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं। दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकना स्वास्थ्य विभाग के सामने बड़ी चुनौती है।

यह भी पढ़ें

उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर कोविड अनुरूप व्यवहार का सख्ती से पालन नहीं हो रहा। हमारी आपसे अपील है कि कोरोना का कतई हल्के में न लें। बचाव के लिए कोविड नियमों का पालन जरूर करें और हां, अगर वैक्सीन नहीं लगवाई है तो तुरंत वैक्सीन लगवा लें।