Uttarakhand: हल्द्वानी में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रातियोगिता शुरु हो गई है. इस प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती सिद्धांत एकेडमी में किया जा रहा है, राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में कई जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया, लालकुआं के काररोड स्थित सरस्वती सिद्धांत एकेडमी में 20 वीं राज्य स्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. जिसमें अल्मोड़ा, नैनीताल, उधम सिंह नगर, टिहरी पौड़ी, देहरादून और हरिद्वार समेत अन्य जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया. 2 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बालक वर्ग द्वारा उत्तरकाशी और उधम सिंह नगर के प्रतियोगिता के साथ शुरू किया गया।

उधम सिंह नगर ने 33 पॉइंट के साथ उत्तरकाशी टीम को हरा दिया. तो वहीं बालिका वर्ग में नैनीताल और अल्मोड़ा जिले की टीमें आमने सामने आई, जिसमें अल्मोड़ा और नैनीताल जिले को 9 पॉइंट से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. जिला कबड्डी फेडरेशन की ओर से आयोजित कराए जा रहे इस प्रतियोगिता में सेक्रेटरी ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सलैक्ट 30 लड़कों और 30 लड़िकियों का राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी के लिए चयन किया जाएगा, जिनके कैंप लगने के बाद 12-12 खिलाड़ियों की टीम बनाकर तैयार किए जाएंगे, जो कि राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह भी पढ़े…

26/11 मुंबई आतंकी हमलाः मानवता के लिए खतरा है आतंकवाद

आयोजकों का कहना है।  की पारंपरिक खेल कबड्डी अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।  युवा पीढ़ी क्रिकेट के आलावा अन्य खेल की ओर आकर्षित हो, इसलिए यह खेल प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं.और बड़ी संख्या में युवा पीढ़ी बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा भी ले रहे हैं।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें