पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:
देहरादून से एक बड़ी खबर: उत्तराखंडी भोजन और फलों को बढ़ावा देने वाले और पार्टियों के लिए जाने जाने वाले, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोमवार को राजीव भवन में ‘भुट्टा-जलेबी’ पार्टी का आयोजन किया। बता दें कि जहां पार्टी में काफी बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए। हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘भुट्टा खाएंगे-कांग्रेस को लाएंगे’ का नारा भी दिया। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी दर ने केंद्र और राज्य दोनों में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस का प्रस्तावित विरोध पार्टी कार्यकर्ताओं को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगा।
बता दें की इसी दौरान हरीश ने महंगाई बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार पर हमला भी बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कुशासन के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा। वह, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भुट्टा खिलाते हुए आह्वान कर रहे हैं कि राज्य और केंद्र की नाकामियों को जनता के बीच पूरे जोश के साथ पहुंचाएं।
हरीश रावत साधे एक तीर से कई निशाने
ताजा तीर उन्होंने भाजपा की ओर चलाते हुए जहां निवर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की तारीफ का चलाया है। वहीं इस बहाने भाजपा नेताओं को भी निशाने पर लिया है। जिसके कई सियासी मायने टटोले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मदन कौशिक परिश्रम करने वाले नेता हैं। जब वह मुख्यमंत्री थे तो हमारी सरकार को पंजों के बल खड़ा रखते थे। उनके रहते उन्हें हरिद्वार छिनने में नाको चने चबाने पड़े थे। जब उन्होंने (हरीश ने) हरिद्वार से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, तब कौशिक ने उन्हें बेहद पतली गली से जीतने दिया। हरीश ने कहा कि बीजेपी कौशिक को ज्यादा दिन तक दरकिनार नहीं रख पाएगी।