Uttarakhand : पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड अंतर्गत चौड़मन्या चचरैत गांव में गुलदार चार साल की एक बच्ची को घर के आंगन से उठा ले गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन गुलदार के पीछे जंगल की तरफ दौड़े, लेकिन बच्ची और गुलदार का कुछ पता नहीं चला।

वन विभाग की टीम भी बच्ची की खोजबीन में जुटी रही तीन घंटे तक खोजबीन के बाद घर से 3 किलोमीटर दूर बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। इस घटना से बालिका के परिजनों में कोहराम मच गया है

Uttarakhand : गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया

प्राप्त समाचार के मुताबिक विगत सांय करीब करीब सात बजे ग्राम चचरैत निवासी शंकर दत्त की चार साल की बेटी राखी अपने घर के आंगन में खेल रही थी। इस बीच घर के पास ही झाड़ियों में छिपे गुलदार ने घात लगाकर बच्ची पर हमला कर दिया।

गुलदार बच्ची को जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ भाग गया। बच्ची की चीख सुनकर परिजन भागे-भागे बाहर आए और गुलदार के पीछे दौड़ लगाई लेकिन तब तक गुलदार जंगल में ओझल हो गया।

सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा समेत वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान चलाकर देर रात बच्ची का शव बरामद किया। इधर घटना से गांव में दहशत के साथ ही मातम का माहौल है ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Also Read : Uttarakhand : पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो पति ने खुदको लगा दी आग

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें