मोदी सरकार सिर्फ तीन-चार पूंजीपतियों को पालने में लगी हैं

देहरादून। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने कहा कि उत्तराखंड ने देश को सबसे अधिक खून दिया। यहां के वीर सबसे अधिक सेना में जाकर शहीद होते हैं। हम जब एक थे तो हिंदुस्तान ने 13 दिन में पाकिस्तान को हरा दिया था। हमारे देश के सामने कोई खड़ा नहीं हो सकता है। देश को कमजोर किया जा रहा है। एक दूसरे से लड़ाया जा रहा है। कमजोर को मारा जा रहा है। पूरी सरकार दो तीन पूंजीपतियों के हित में लगी है। 700 किसान शहीद हो गए। बीजेपी सरकार कह रही है। एक भी किसान शहीद नहीं हुए। पंजाब की सरकार ने शहीद किसानों को मुवावजा दिया।  एक साल बाद मोदी ने माफी मांगी। किसान बिल सिर्फ दो उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने की चाल थी। नोटबंदी में पूंजीपतियों का टैक्स माफ किया गया। मजदूर को कोविडकाल में ट्रेन की टिकट तक नहीं दी। पलायन का कारण है रोजगार नहीं मिल रहा है। रोजगार देने वाले छोटे –छोटे पूंजीपतियों को मोदी सरकार खत्म करने लगी है। जब तक बीजेपी की सरकार नहीं हटेगी। तब तक बेरोजगारी बढ़ती ही जाएगी। मोदी सरकार सिर्फ तीन चार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में लगी है।