रिपोर्टर, जफर अंसारी
Uttarakhand Election Exit Polls: एग्जिट पोल के बाद बीजेपी में खुशी
हल्द्वानी दो दिन बाद दस मार्च को आने वाले रिजल्ट से पहले कई टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल करके बताया है कि उत्तराखंड में भाजपा जबरदस्त वापसी कर रही हैं ज्यादातर चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है इधर भाजपा के पक्ष में आये एग्जिट पोल के बाद भाजपा विस्तार योजना के प्रांतीय संयोजक मनोज पाठक ने खुशी जताते हुए एग्जिट पोल को सही बताते हुए भाजपा कि जीत का दावा किया है।
Uttarakhand Election Exit Polls: बीजेपी की शानदार जीत
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा विस्तार योजना के प्रांतीय संयोजक मनोज पाठक ने दावा किया कि राज्य में भाजपा को शानदार जीत मिलती दिख रही है।उन्होंने कहा कि केन्द्र कि मोदी और प्रदेश कि पुष्कर धामी सरकार ने राज्य में लगातार विकास किया है और इसका परिणाम हुआ है कि जनता ने लगातार दूसरी बार धामी सरकार को मौका देने का मन बनाया है।
Uttarakhand Election Exit Polls: 10 मार्च को हो जाएगा साफ
उन्होंने कहा कि 10 मार्च को भाजपा उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाएगी और पुष्कर सिंह धामी दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि काग्रेंस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काग्रेंस कोरोना काल में गयब थी सिर्फ विधानसभा चुनाव में बाहर निकली है
Uttarakhand Election Exit Polls
यह भी पढ़े: यूक्रेन की सेना का बड़ा दावा...
Uttarakhand Election Exit Polls: कार्यकर्ताओं में जोश
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन के एक एक कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में घर घर जाकर लोगों कि सेवा की जिसका परिणाम है कि प्रदेश कि जनता भाजपा को दोबारा मौका दे रही है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है और पुष्कर धामी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे..