Uttarakhand Election 2022

Uttarakhand Election 2022 : चुनाव अपने चरम पर

विधानसभा 2022 का चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. पर पार्टियों के लिए बागी नेता चुनौती बने हुए हैं. आपको बता दें भाजपा मैं 16 विधानसभा सीटों पर 22 और कांग्रेस में 13 बागियों ने नामांकन कराया है. वही आज नामांकन वापस लेने का आखरी दिन है. सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियों को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.

Uttarakhand Election 2022 :  बागियों को मनाने में लगे बीजेपी को बड़े नेता

वहीं बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के बड़े नेताओं को बागी नेताओ से बात कर उन्हे मनाने के लिए भेजा हैं.कपकोट मैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. कालाढूंगी में त्रिवेंद्र सिंह रावत , हरिद्वार में रमेश पोखरियाल निशंक गढ़वाल में तीरथ सिंह रावत को बागी नेताओं को मनाने के लिए भेजा गया है. अब ये बागी नेताओं को मनाने में कितना सफल होते हैं यह आज शाम तक पता चल जाएगा.

Uttarakhand Election 2022

यह भी पढ़े-  ह्ल्द्वानी बनेगी हाईटेक सिटी

Uttarakhand Election 2022 :  क्या मानेगें बागी

पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुछ अन्य बागियों ने भी नामांकन वापस लेने का भरोसा दे दिया है। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार टिहरी संसदीय क्षेत्र के बागियों के संपर्क में हैं.हालांकि पार्टी ने शक्त लहजें में भी कहा है कि अगर नहीं माने तो पार्टी अनुशासनात्मक  कार्रवाई भी करेगी.