Uttarakhand Election 2022 : बीजेपी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.जिसमें 5 महिलाओं को टिकट दिया गया है. पर सबसे बड़ी बात यह है कि नैनीताल से कल ही बीजेपी में शामिल हुई सरिता आर्या को टिकट दिया गया है. अब देखना होगा कि कार्यकर्ताओं का इस पर क्या बयान आता है.हालांकि सबसे बड़ा सवाल यहां ये भी बन जाता है कि क्या नैनीताल में बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं था.
Uttarakhand Election 2022 :रितु खंडूरी का टिकट कटा
इस बार पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी रितु खंडूरी का टिकट भी काट दिया गया है. और खानपुर विधानसभा सीट पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की जगह उनकी पत्नी को मैदान में उतारा गया है.आपको बता दें सोमेश्वर से रेखा आर्य देहरादून कैंट से सविता कपूर खानपुर से देवरानी यम्केश्वर से रेणु बिष्ट और नैनीताल से सरिता शर्मा को मैदान में उतारा गया है.
Uttarakhand Election 2022
यह भी पढ़े- क्या आपके साथ हो रही है साइबर ठगी
Uttarakhand Election 2022 :पांच महिलाओं पर बड़ा दाव
यम्केश्वर से जहां रितु खंडूरी का टिकट कटा वही थरानी से विधायक मुन्नी देवी का टिकट कटा है. मुन्नी देवी की जगह थराली से भोपाल नाम टम्टा चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें जिन विधायकों का टिकट कटा है. इंटरनल सर्वे में जनता इनसे खुश नहीं दिखी. इसलिए केंद्रीय कोर कमेटी को यह फैसला लेना पड़ा और उन विधानसभाओं में नए चेहरों को मौका देना पड़ा. हालांकि 1O मार्च को साफ हो जाएगा कि किसमें कितना है दम.