सीएम पुष्कर सिंह (Puskar Singh Dhami  Tehri) धामी ने टिहरी वासियों को विकास योजनाओं की सौगात दी. सीएम धामी ने 126 करोड़ (126 carore)  की 29 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा प्रदेश वासियों के सहयोग से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है.

 

सीएम पुस्कर धामी ने परोगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) की स्थापना की स्वीकृति प्रदान करने और अठजूला क्रीड़ा एवं सास्कृतिक विकास समिति, परोगी नैनबाग जौनपुर, टिहरी गढ़वाल को इस साल महोत्सव के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा की, वहीं सीएम धामी ने कई विकास योजनाओं का लोकार्पण किया. जिसमे 2152.58 की योजनाओं का लोकार्पण और 10505.72 लाख की 22 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. सीएम धामी ने कहा एनएच 507 लगवाड़ा बांध प्रभावित क्षेत्र के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग को परोगी से लिंक करते हुए खरसोन क्यारी तक जोड़ने के लिए प्रयास किए जाएंगे…

 

इस मौके पर सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम, मेले और महोत्सव गांवों को जोड़ने  का कार्य करने के साथ ही लोक संस्कृति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इस तरह के आयोजनों से पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कार     भावी पीढ़ियों को विरासत में मिलते हैं. इस बार इगास(igaas) के दिन अवकाश घोषित करने का उद्देश्य यही था कि प्रवासी भाई-बंधु भी अपने घर आकर धूमधाम से इगास पर्व को मना सके और अपनी लोक संस्कृति से जुड़ा रहे.

सीएम धामी ने कहा आज लगभग 126 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है. जिसमें लम्बे समय से मांग की जा रही कांडी पम्पिंग पेयजल योजना भी शामिल है. सभी योजना जिसका शिलान्यास किया जा रहा है. उनको कार्य व्यवहार में लाकर पूर्ण किया जायेगा. राज्य सरकार सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक लोगों की सेवा के लिए तत्पर है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारण के तहत कार्य किए जायें. कोई प्रकरण लंबित न रहे.

सीएम ने कहा लाल बहादुर शास्त्री अकादमी में आयोजित चिंतन शिविर में सभी विषयों पर चर्चा हुई और उत्तराखंड के हर क्षेत्र में समग्र विकास के लिए रोडमैप तैयार कर चिंतन किया जाना है. सीएम ने कहा उत्तराखंड को 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. सभी प्रदेश वासियों के सहयोग से उत्तराखंड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से प्रगाति कर रहा है. वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है.

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें