पहले चरण की काउंसलिंग 19 दिसंबर (19 December) से 12 जनवरी (12 January) के बीच और दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 जनवरी से चार फरवरी के बीच प्रस्तावित है।

उत्तराखंड के आयुष, होम्योपैथिक (Ayush Homeopathy) और यूनानी कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट-आयुष काउंसलिंग 19 दिसंबर से होगी। उत्तराखंड आयुर्वेद विवि ने इसका संभावित शेड्यूल जारी कर दिया है। नीट-यूजी स्कोर (Neet-UG Score) के आधार पर एचएनबी मेडिकल विवि एमबीबीएस, बीडीएस की दो चरण की काउंसलिंग करा चुका है।

अब उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय (Uttarakhand Ayurved University) ने बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस दाखिलों की काउंसलिंग का निर्णय लिया है। विवि के प्रभारी कुलसचिव डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि पहले चरण की काउंसलिंग 19 दिसंबर से 12 जनवरी के बीच और दूसरे चरण की काउंसलिंग 13 जनवरी से चार फरवरी के बीच प्रस्तावित है। जल्द ही इसकी अंतिम सूचना जारी कर दी जाएगी।

ये है काउंसिलिंग के चरण…

पहला चरण…

ऑनलाइन पंजीकरण, फीस जमा करने की तिथि : 19 दिसंबर से 25 दिसंबर

मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि – 29 दिसंबर

च्वाइस भरने की तिथि – 30 दिसंबर से एक जनवरी

सीट आवंटन की तिथि – 05 जनवरी

आवंटित सीटों पर दाखिले – 06 जनवरी से 12 जनवरी

दूसरा चरण…

ऑनलाइन पंजीकरण, फीस जमा करने की तिथि – 13 जनवरी से 20 जनवरी

मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथि – 23 जनवरी

च्वाइस भरने की तिथि – 24 जनवरी और 26 जनवरी

सीट आवंटन की तिथि – 29 जनवरी

आवंटित सीटों पर दाखिले – 30 जनवरी से 04 फरवरी 2023

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें