Uttarakhand Chunav:कौन करेगा उत्तराखंड पर राज

कल चुनाव परिणाम का नतीजा हम सबके सामने आ जाएगा पर जिस प्रकार से कई एग्जिट पोलो मैं कहीं बीजेपी को तो कहीं कांग्रेस को बहुमत मिलता दिखा.

Uttarakhand Chunav: कहां जाएंगे निर्दलीय

 

उसके बाद दोनों पार्टियों के निर्दलीयों पर नजर रखना लाजमी है इसलिए दोनों पार्टियां अपने अपने हिसाब से निर्दलीयों को घेरने में लगे हैं.

Uttarakhand Chunav:निर्दलीयों पर सबकी नजर

वही दोनों पार्टियों को यह भी लगता है कि अगर बहुमत से सीटें थोड़ा कम तो निर्दलीयों पर दांव खेला जा सकता है और अपनी सरकार बनाने का दावा भी किया जा सकता है.

Uttarakhand Chunav:बैठकों का दौर जारी

हांलांकि दोनों पार्टियों के नेता बड़े दावे के साथ कह रहे हैं कि हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है पर फिर भी अगर नौबत तो 3 सीटों पर अटकी तो हर कोई निर्दलीयों की ओर जरूर जाएगा. मतगणना से पहले बीजेपी और कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है और अपनी रणनीतियां उनकी पूरी बन चुकी है.

Uttarakhand Chunav

यह भी पढ़े: नैनीताल पुलिस का रोड प्लान

Uttarakhand Chunav:कल का दिन अहम

अब इंतजार सिर्फ कल का है कि चुनाव किसके पक्ष में जाता है और कौन में था तोड़ता है और कौन 5 साल तक उत्तराखंड पर राज करेगा. हालांकि इतिहास तुझे बताता है कि हर 5 साल उत्तराखंड में सरकार बदलती है और उसके साथ साथ मुख्यमंत्री भी.

Uttarakhand Chunav:यह खास बातें

खास बातें

-सपा के तीन, यूकेडी व जन एकता पार्टी के एक-एक प्रत्याशी पर डाले जा रहे डोरे

-4 निर्दलीयों पर भी टिकी है सभी की नजर

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें