रिपोर्टर -जफर अंसारी
Uttarakhand Chunav: 10 तारीख के लिए यह राह
उत्तराखण्ड में 10 मार्च को होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी में रोड प्लान तैयार कर दिया है, जिसको लेकर एसएसपी नैनीताल द्वारा कुछ इस तरह रोड मैप तैयार किया गया है।
Uttarakhand Chunav :डायवर्जन प्लान/पार्किंग व्यवस्था निम्नवत् है-
डायवर्जनः–
1- पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन जिन्हे बरेली रोड/रामपुर रोड में जाना है, नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास मार्ग से होते हुए तीनपानी तिराहे से अपने गन्तव्य को जायेंगें। छोटे वाहन भी इसी मार्ग का प्रयोग करेंगे।
Uttarakhand Chunav: राह अलग है
2- पर्वतीय क्षेत्र से कालाढूंगी/रामनगर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन हाईडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से लालडॉट से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
Uttarakhand Chunav: बड़े वाहन छोटे वाहनों के लिए राह अलग
3- रामपुर रोड से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे-बड़े वाहन शीतल होटल तिराहा रामपुर रोड से बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास रोड से नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
Uttarakhand Chunav:मुखानी चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे
4- रामपुर रोड से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई0टी0आई0 तिराहे से धानमिल रोड/कैंसर अस्पताल से मुखानी चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
Uttarakhand Chunav
यह भी पढ़े: इस हीरोइन को लग गई थी सिगरेट पीने की लत..
5- के0एम0ओ0यू0 की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र को जाना है, के0एम0ओ0यू0 स्टेशन से ताज चौराहा से बनभूलपुरा से गौलापुल से नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
Uttarakhand Chunav: बिना जानकारी के न निकले घर से
6- पर्वतीय क्षेत्रो से आने वाली के0एम0ओ0यू0/रोडवेज की बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से चोरगलिया रोड से गौलापुल से बनभूलपुरा से ताज चौराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगी।
Uttarakhand Chunav:पनचक्की तिराहा से अपने गन्तव्य को जायें…
7- रोडवेज की बसें जिन्हे पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाना है, रोडवेज स्टेशन के पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से कैनाल रोड कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी से पनचक्की तिराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायें…