Uttarakhand Election

पन्तनगर ऊधम सिंह नगर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार बाल्मीकि ने विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से कहा कि बीजेपी प्रदेश में दमदार तरीके से दोबारा वापसी करेगी उन्होंने कहा कि काग्रेंस का हारना तय है उन्होंने कहा कि प्रदेश कि धामी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है जिसके चलते जनता का भारी समर्थन बीजेपी को चुनाव में मिला है तथा लोगों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया है उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आगमी 10 तारीख को बीजेपी 60 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी ।

यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में ऊधम सिंह नगर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार बाल्मीकि ने कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव पूरी तैयारी से लड़ा तथा जनता का भारी समर्थन भाजपा को चुनाव में मिला है जिसके बल पर बीजेपी प्रदेश में 60 से ज्यादा सीटें जीतेगी और सरकार बनायेगी।

उन्होंने काग्रेस पर भी हमला बोलते हुये कहा कि कांग्रेस मुंगेरीलाल के सपने देख रही है जो कभी भी पूरे नहीं होंगे उन्होंने कहा कि काग्रेंस चुनाव में कही दुर तक नही थी तथा जनता काग्रेंस कि जनविरोधी नीतियों को भली-भांति जानती है और यहां भी जानती है कि उनका विकास कौन पार्टी कर सकती है इसलिए जनता ने भाजपा को खुले मन से वोट दिया।

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा में ऐतिहासिक कार्य किए हैं जिसमें बड़ी-बड़ी योजनाएं शामिल हैं जैसे सैटेलाइट एम्स का उद्घाटन जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया इसके अलावा हाईटेक बस अड्डे का निर्माण, सिविल कोर्ट व बालिका डिग्री कॉलेज का निर्माण विधायक राजेश शुक्ला द्वारा कराए गए हैं और कई योजनाओं निर्माण अभी चल भी रहा है

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला अपनी तीसरी हैट्रिक लगाने जा रहे और वे आगामी 10 तारीख को 25 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल करेंगे उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है प्रदेश में भाजपा 60 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी और पुष्कर सिंह धामी ही मुख्यमंत्री होगे

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें