आज (14 फरवरी को) विधान सभा चुनाव का दूसरा चरण है. आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में मतदान हो रहा है. यूपी की 55 विधान सभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इसके अलावा गोवा और उत्तराखंड की सभी विधान सभा सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव का ये चरण सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
Uttarakhand Chunav
उत्तराखंड की पाचवीं निर्वाचित विधानसभा के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। प्रदेशभर में दोपहर 3 बजे तक 49.24 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का उत्साह दिख रहा है। बुजुर्ग से लेकर जवान तक अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए केंद्रों पर लाइन में खड़े हैं। सुबह 9 बजे तक भले ही मतदान प्रतिशत कम रहा हो लेकिन, बाद में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ है।
नैनीताल-36.9 कुल
लालकुआं 39.9 प्रतिशत
भीमताल 36.5 प्रतिशत
नैनीताल 29.69 प्रतिशत
हल्द्वानी 37.46 प्रतिशत
कालाढूंगी 40.27 प्रतिशत
रामनगर 37.1 प्रतिशत
चंपावत- 37.38%
लोहाघाट- 32.23%
कुल प्रतिशत – 34.66%
अल्मोड़ा -31.90 कुल
द्वाराहाट- 33.59
सल्ट- 29.45
रानीखेत- 31.95
सोमेश्वर- 31.92
अल्मोड़ा- 33.91
जागेश्वर- 31.12
पिथौरागढ़-32..70 कुल
विस क्षेत्र धारचूला 34.81
विस क्षेत्र डीडीहाट 33.93
विस क्षेत्र पिथौरागढ़ 32.37
विस क्षेत्र गंगोलीहाट 30.28
प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बागेश्वर-32.55
कपकोट एक बजे तक- 32.41
बागेश्वर एक बजे तक- 32.67
यूएस नगर-40
जसपुर-40.15
काशीपुर-37.95
बाजपुर-41.86
गदरपुर-36.99
रुद्रपुर-37.09
किच्छा-40.97
सितारगंज-41.86
नानकमत्ता-39.61
खटीमा-40.03