Uttarakhand Chunav :2022 विधानसभा चुनाव अपने चरम पर
2022 विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है. जीत के लिए हर पार्टियां वो सब कर रही हैं जो उन्हें करना चाहिए. बड़े-बड़े वादे पर जनता का आशीर्वाद किसे मिलेगा यह 10 मार्च को साफ हो जाएगा.
Uttarakhand Chunav:क्या सोचते हैं लोग
चुनावी यात्रा यात्रा के दौरान उत्तराखंड के एक स्वतंत्र यूट्यूब चैनल ने चकराता विधानसभा का जब दौरा किया तो लोगों ने स्पष्ट कहा कि हम बदलाव चाहते हैं कई युवाओं से जब पूछा गया कि चकराता विधानसभा में क्या चल रहा है आप किसी वोट देंगे तो उनका जवाब था हम बदलाव चाहते हैं.
Uttarakhand Chunav:बदलाव चाहते हैं युवा
बदलाव चाहने का मतलब आप समझ रहे होंगे युवा वर्तमान विधायक से नाराज हैं. उपरोली के एक युवक ने यहां तक कह दिया की विधायक निधि में इस बार काफी बंदरबांट हुई. 15 मिनट की उस वीडियो में युवा वर्ग प्रीतम सिंह से नाराज ही दिखा. स्थानीय युवा जो रोजगार के लिए बाहर जाते हैं उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि विधायक ने 5 साल में क्या किया वह हमें बताएं तो सही.
Uttarakhand Chunav :चुनाव है बड़ा घमासान
विदित हो कि चकराता मैं इस बार जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल चुनाव लड़ रहे हैं. फिलहाल जानकारी के अनुसार 1 तारीख से पार्टियां रैलियां कर सकती हैं.जिसके बाद कुछ हद तक पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र में किसका क्या चल रहा है.
Uttarakhand Chunav
यह भी पढ़े : इन पार्टियों के पास है सबसे अधिक संपत्ति..
Uttarakhand Chunav:यहां से लगातार चुनाव जीते रहे हैं प्रीतम सिंह
हालांकि चकराता विधानसभा को प्रीतम सिंह का गढ़ माना जाता है. लगातार वहां से जीतकर विधायक बनते आए हैं. पर इस बार देखना होगा कि क्या प्रीतम सिंह अपनी जीत का परचम लहराते हैं या फिर बीजेपी अपना परचम लहराएगी.