Uttarakhand : पहाड़ में सफर करते वक्त सवारियों की जान अक्सर हलक में अटकी रहती है। एक तो रास्ते खराब हैं, उस पर ड्राइवरों की नशे की लत के चलते यात्री डरे हुए रहते हैं।

नशा सड़क हादसों की सबसे बड़ी वजहों में से एक है, लेकिन ड्राइवर हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे। अब उत्तरकाशी में ही देख लें, यहां नशे में धुत चालक ने पुलिस की ही पेट्रोलिंग गाड़ी को टक्कर मार दी।

सवारियों ने बताया कि हरिद्वार से चलते ही नशे में धुत चालक रास्ते में रुक-रुककर शराब पीता रहा। बस में महिलाएं और बच्चे भी बैठे थे। आगे पढ़िए

Uttarakhand : बस चालक ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

महिला सवारियों ने विरोध भी किया, लेकिन नशेड़ी ड्राइवर माना नहीं। बच्चे-महिलाएं गिड़गिड़ाते रहे। बस में बैठी सवारियों के अनुसार बस चालक ने आमसेरा, चंबा में शराब पी।

बाद में शराबी बस चालक ने पुलिस की ही पेट्रोलिंग गाड़ी को डुंडा के रूणुबासा में टक्कर मार दी। हादसे में बस सवार 35 यात्री बाल-बाल बचे। बस में बैठी महिलाओं ने बताया कि ड्राइवर शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।

बहरहाल पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है, वाहन में बैठी सभी सवारियों को पुलिस ने अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए भेज दिया।

ReadUttarakhand : CS ने मसूरी में निर्माण कार्यों में देरी पर जताई नाराजगी