सोमवार देर शाम प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई जिसके बाद आज अधिकतर इलाकों में मौसम साफ बना हुआ है। सभी इलाकों में धूप खिली है। जिससे लोगों को ठंड से राहत मिली। ऋषिकेश, मसूरी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, विकासनगर, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रामनगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा में दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल गई।
आपको बता दें उत्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार फरवरी में सिर्फ 3 दिन बारिश के आसार हैं। फरवरी महीने में उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने का अनुमान है।