Uttarakhand : इंडियन प्रीमियर लीग के सोलवे संस्करण में अधिकतर हाई स्कोरिंग मुकाबले खेले जा रहे हैं। एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया।

मुंबई और पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला उत्तराखंड के लिए भी बेहद खास रहा क्योंकि राज्य के आकाश मधवाल ने मुंबई के लिए डेब्यू किया। इसी के साथ आकाश उत्तराखंड से खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के मुकाबले में शिरकत की है।

घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड की कमान संभाल चुके आकाश मधवाल भले ही डेब्यू मुकाबले में कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

Uttarakhand : गेंदबाजों की पिटाई

आकाश ने अपने पहले ओवर में 16 रन खर्च किए थे। रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताया और आकाश ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जिस वक्त अन्य गेंदबाजों की पिटाई हो रही थी उस दौरान आकाश ने दो ओवरों में 21 रन दिए।

रुड़की निवासी आकाश उत्तराखंड क्रिकेट टीम के लिए भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। कॉमेंट्री कर रहे मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी आदित्य तारे ने भी आकाश की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आकाश अनुभव के साथ बेहतरीन गेंदबाज बन जाएंगे।

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 6 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई के लिए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली ।

Read : Uttarakhand : यूट्यूबर अगस्‍त्‍य चौहान की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ने ले ली जान

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें