ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर रुद्रप्रयाग से 7 किमी दूर नरकोटा में ऑल वेदर रोड के तहत बनाए जा रहे पुल की शटरिंग पलटने के मामले में पुलिस ने पुल का निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस की ओर से मामले की जांच करते हुए अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
uttarakhand news
उत्तरकाशी:
सीमांत जनपद उत्तरकाशी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सरकारी दावों की पोल एक बार फिर खुल गई। विकास खंड पुरोला के सुदूरवर्ती डिंगाड़ी गांव से एक बीमार महिला को ग्रामीणों ने डंडी के जरिये आठ किलोमीटर पैदल चलकर सड़क मार्ग गंगराली पुल तक पहुंचाया, जिसके बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट ले जाया गया। महिला की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे देहरादून रेफर किया।
uttarakhand news
हरिद्वार:
विश्व हिंदू परिषद की फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली है। हरिपुर कला स्थित वेद निकेतन आश्रम में उर्दू भाषा में लिखा एक धमकी भरा पत्र मिला है। जिसमें साध्वी प्राची को धमकी दी गई है। इस पत्र में उदयपुर की घटना का जिक्र किया गया है। साध्वी प्राची हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता कर आरोपितों की गिरफ्तारी और सुरक्षा की मांग की है।
uttarakhand news
काशीपुर:
बीजेपी के प्रदेश प्रशिक्षण विभाग की ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्रादेशिक प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया है. समापन मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पालन करने संगठन के प्रति ईमानदारी से काम करने को कहा। बीती 19 जुलाई को काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित एक होटल में बीजेपी के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का वंदे मातरम गीत के साथ उद्घाटन हुआ था.
uttarakhand news
देहरादून:
मनी लांड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन किया। देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया।
uttarakhand news
देहरादून:
उत्तराखंड में खाद्य विभाग के एक विवादित पत्र ने कांग्रेस को बैठे-बिठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है. मामला खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम में विभाग के निमंत्रण का है. जिस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की मांग की है. यह स्थिति तब है जब राज्य में मॉनसून के चलते छुट्टियां रद्द की गई हैं और दूसरी तरफ खाद्य मंत्री के निजी कार्यक्रम के लिए उत्तराखंड से बाहर विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को निमंत्रण दिया जा रहा है।
uttarakhand news
देहरादून:
उत्तराखंड में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि मंत्री, पांच विधायक और अधिकारियों की टीम विदेश दौरा करेगी। 25 जुलाई से पांच अगस्त तक जर्मनी, स्विट्जरलैंड और इटली का दौरा कर जैविक खेती के गुर सीखेंगे। साथ ही राज्य से मोटे अनाजों का निर्यात बढ़ाने की संभावनाओं को तलाशेंगे।कृषि मंत्री गणेश जोशी की अगुवाई में विधायकों और विभागीय अधिकारियों का दल जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए तीन देशों का दौरा करेगा।
uttarakhand news
देहरादून:
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में आज ईडी के समक्ष पेश हुई हैं. उन्हें पहले भी ईडी के सामने पेश होना था लेकिन अस्वस्थ होने और कोविड संक्रमित हो जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. वहीं, जांच एजेंसी ईडी की ओर से सोनिया गांधी की पूछताछ के विरोध में आज देशभर के साथ उत्तराखंड के हर जिले में भी कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन हो रहे हैं।
uttarakhand news
उत्तरकाशी:
विकास की ये तस्वीर उत्तराखंड की है। जहां कुछ माह पूर्व ही बीजेपी सरकार रिपीट हुई है। मोदी जी हर सभा में डबल इंजन की सरकार का जुमला सुनाते रहते हैं। जनपद उत्तरकाशी के विकासखंड पूरोला के सीमांत गाँव पौंठी, गौल और छानिका के ग्रामीण भारी बारिश से पुल और रास्ते टूटने के चलते इन दिनों टूटे पेड़ के सहारे जान जोखिम में डाल कर नदी पार करने को मजबूर हैं।स्थानीय युवा अरविंद सिंह जयाड़ा ने बताया कि ये तीनों गाँव दैविय आपदा से पीड़ित हैं और गाँवों के दोनों तरफ़ बारिश के चलते गदेरे उफान पर आ जाते हैं जिससे स्थानीय ग्रामीणों को आवाजाही में कई दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है।
uttarakhand news
नैनीताल:
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नंदा राजजात यात्रा मार्ग के निर्माण कार्यों में धांधली करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी को अध्यक्ष पद से हटाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. मामले को सुनने के बाद मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खंडपीठ ने सरकार को निर्देश दिए कि याचिकाकर्ता के प्रत्यावेदन के आधार पर दो माह के भीतर निर्णय लिया जाए. मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने जनहित याचिका अंतिम रूप से निस्तारित कर दी है। चमोली निवासी पृथ्वी सिंह नेगी ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा कि वर्ष 2012-13 में हुई नंदा राजजात यात्रा मार्ग के मरम्मत आदि कार्यों का जिम्मा जिला पंचायत चमोली को मिला था.
uttarakhand news
देहरादून:
बदरी केदार मंदिर समिति और गणेश गोदियाल के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मंदिर समिति के सदस्य आशुतोष डिमरी ने बीते दिनों बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल के कार्यकाल में हुई वित्तीय अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर हल्ला बोला था. जिस पर गणेश गोदियाल ने आशुतोष डिमरी पर कई आरोप लगाते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. अब आशुतोष डिमरी ने गणेश गोदियाल को एक कानूनी नोटिस थमा दिया है।
uttarakhand news
देहरादून:
उत्तराखंड एसटीएफ ने अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने बीती देर रात 14 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. STF की छापेमारी में इस कॉल सेंटर से एक करोड़ 26 लाख रुपए का कैश भी बरामद किया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है कि फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में देश में बैठकर विदेशों के लोगों से साइबर ठगी करने वाला यह गैंग है। शहर के बीचोंबीच चल रहे एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया गया. एंटीवायरस, कंप्यूटर अपडेट और अन्य कई टेक्निकल चीजों में लोगों को फंसाकर मोटी रकम ऐंठी जा रही थी. जानकारी है कि इस कॉल सेंटर से ज्यादातर भारत से बाहर के देशों के कई लोगों के साथ करोड़ों की ठगी की जा चुकी है.
uttarakhand news
देहरादून:
उत्तराखड सरकार की खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों को यूपी स्थित उनके घर में होने वाले भंडारे में शामिल होने को कहा है। खाद्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी इस पसोपेश में हैं कि वो विभागीय मंत्री द्वारा करवाए जा रहे धार्मिक आयोजन में जाएं या नहीं! चूंकि खाद्य मंत्री रेखा आर्या यह आयोजन करवा रही हैं इसलिए विभाग के सभी लोगों को इसमें शामिल होने को कहा गया है।
uttarakhand news
ऋषिकेश:
चीला चौकी क्षेत्र के भीमगोड़ा बैराज तिराहे के पास टनकपुर से ऋषिकेश आ रही रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। ऋषिकेश की ओर से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। गुरुवार को बैराज तिराहे के पास यात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गई। बस में 35 यात्री सवार थे, जिनमें से 24 यात्री बुरी तरह जख्मी हो गई। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़कर 24 यात्रियों को बाहर निकाला। घायलों को हरिद्वार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
uttarakhand news
खटीमा:
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा के लोहिया हेड रोड स्थित नींव नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रशासन की टीम ने बिना क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में रजिस्ट्रेशन और बिना सक्षम डॉक्टर के अनाधिकृत रूप से संचालित नशा मुक्ति केंद्र को सीज कर लिया है. वहीं, केंद्र में भर्ती मरीजों को उनके परिजनों को सौंप दिया है।
uttarakhand news
देहरादून:
उत्तराखंड में बाहरी राज्यों राज्यों से आकर निवासरत किरायेदारों, मजदूरों सहित अन्य लोगों की सत्यापन कार्रवाई को शपथ पत्र की अनिवार्यता के साथ और अधिक सख्त कर दिया गया है. अब बाहरी प्रदेशों से आकर यहां रहने वाले लोगों को अपने मूल थाने की सत्यापन रिपोर्ट सहित चरित्र प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र भी संबंधित थाने में दाखिल करना होगा। देहरादून: उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आकर निवासरत किरायेदारों, मजदूरों सहित अन्य लोगों की सत्यापन कार्रवाई को शपथ पत्र की अनिवार्यता के साथ और अधिक सख्त कर दिया गया है. अब बाहरी प्रदेशों से आकर यहां रहने वाले लोगों को अपने मूल थाने की सत्यापन रिपोर्ट सहित चरित्र प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र भी संबंधित थाने में दाखिल करना होगा।
uttarakhand news
देहरादून:
यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट और कॉलेजों के हॉस्टल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा। एक हजार रुपये से कम किराये पर जीएसटी लगने के चलते अब हॉस्टलों के सभी तरह के कमरे टैक्स के दायरे में आ गए हैं। इसे लेकर राज्य कर विभाग ने पूरे उत्तराखंड में यूनिवर्सिटी-कॉलेज और निजी इंस्टीट्यूटों का सर्वे शुरू कर दिया है। एकोमोडेशन सर्विस जिसमें होटल-मोटल, हॉस्टल जैसी सुविधाएं शामिल हैं, वे जीएसटी के दायरे में आती हैं।
uttarakhand news
देहरादून:
ऊर्जा निगम बिजली की दरों में बढ़ोतरी को लेकर लगातार दबाव बनाए हुए है। बुधवार को निगम ने उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को बिजली दरों में 16 प्रतिशत वृद्धि का प्रारंभिक प्रस्ताव बना कर भेज दिया है। विस्तृत प्रस्ताव गुरुवार को आयोग में जमा कराया जाएगा। विस्तृत प्रस्ताव में प्रारंभिक प्रस्ताव से थोड़ा अंतर आ सकता है। याचिका पर सुनवाई के लिए जमा कराई जाने वाली एक लाख की रकम को आरटीजीएस के जरिए आयोग के खाते में जमा भी करा दिया गया है।
uttarakhand news
देहरादून:
उत्तराखंड सरकार अपने मूल विभाग से अन्य विभाग में अटैचमेंट पर गए कर्मचारियों पर नकेल कसने जा रही है. इसी क्रम में विधानसभा से अन्य विभागों में अटैच 32 कर्मचारियों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सख्त एक्शन लिया है. साथ ही इन कर्मचारियों को 3 तीनों के भीतर अपने मूल विभाग में ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, आदेश की नाफरमानी पर इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
uttarakhand news
देहरादून:
उत्तराखंड में मंगलवार रात से रुक-रुककर हो रही वर्षा का जनजीवन पर असर पड़ा है। चमोली जिले के घांघरिया में हिमखंड टूटने के साथ ही बादल फटने से पहाड़ी दरक गई। वर्षा के कारण फूलों की घाटी में पैदल मार्ग नदी-नालों पर बनी पुलिया बहने के कारण 140 पर्यटक फंस गए। यहां घांघरिया के ऊपरी इलाके में सुबह से ही वर्षा हो रही थी। एसडीआरएफ, वन विभाग और पुलिस की टीम ने घांघरिया से एक किमी की दूरी पर स्थित बरसाती नाले के पास फंसे पर्यटकों को तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। पहाड़ों पर 100 से अधिक मार्ग भूस्खलन से अवरुद्ध हैं।