कानपुर के चकेरी क्षेत्र के कोयला नगर में एक युवती ने आरोप लगाया है कि होटल संचालक ने उसे शादी से इनकार करने पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और मारपीट की। पीड़िता के अनुसार, आरोपी मनोज पटेल, जो आदर्श विहार का निवासी है, ने पहले विवाह का प्रस्ताव रखा था, जिसे युवती ने ठुकरा दिया।
पीड़िता, जो 21 वर्षीय और चकेरी की निवासी है, ने बताया कि वह पिछले एक साल से होटल ट्विंकल गैलेक्सी में कार्यरत है। बुधवार देर रात जब वह होटल में अकेली थी, तब मनोज उसे खींचकर कमरे में ले गया। वहां उसने युवती के हाथ-पैर बांधकर पीटा और दुष्कर्म किया।
घटना के बाद युवती अपने घर भागने में सफल रही और परिजनों के साथ चकेरी थाने पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी मनोज पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को साढ़े छह घंटे के भीतर पीएसी मोड़ बाईपास से पकड़ा गया।
पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है और उसका मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के मेडिकल करवाए जा रहे हैं और मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
