शंखनाद INDIA / राज्य में तेजी से बढ़ रही महंगाई को लेकर सरकार व विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई को नियंत्रित करने का कोई प्रयास नही कर रही है। इस पर सरकार ने कहा कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। इसके लिए सरकार द्वारा कई वस्तुओं पर वैट व टैक्स घटाए गए हैं। सरकार के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष कांग्रेस ने सदन से वाकआउट कर दिया।
सदन में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मंहगाई का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में ईंधन के दाम तेजी से बढ रहे है। गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। उज्जवला योजना एक मजाक बन कर रह गई है। सरकार इसमें अपनी तरह से रियायत कर सकती थी लेकिन कुछ नहीं किया। कई विभागों के कार्मिकों को महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है। कार्मिकों को राहत देने के लिए मंहगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया।
सरकार का पक्ष रखते हुए संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि सरकार तकरीबन 14 लाख अत्योदय परिवारों को दो रूपये किलो गेहूं और तीन रूपये किलो चावल उपलब्ध करा रही है। आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत कोविड के दौरान दो माह तक कार्ड धारकों को पांच किलो चावल और एक किलों दाल दी गई। उज्ज्वला योजना के तहत चार लाख से अधिक गैस कनेक्शन दिए गए है। किसी से कोई शुल्क नहीं लिया गया है विपक्ष को इसकी जानकारी नहीं है।
फोटो साभार गूगल