शंखनाद INDIA / कल्जीखाल/ विक्रम पटवाल
आज ब्लॉक सभागार कल्जीखाल में उधोग विभाग द्वारा ” उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ” ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा की अध्यक्षता में भारी हंगामे के बीच संपन्न हुआ
सहायक प्रबंधक माधोसिंह रावत जो कि प्रशिक्षक के रुप में जैसे ही लोगों को जानकारी देने लगे उपस्थित जन प्रतिनिधि और अन्य लोगों नें सवाल उठाए कि बैंक द्वारा लोगों को लोन उपलब्ध नहीं हो रहा है और आज बैंक की ओर से भी कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं है इस पर काफी देर बहस के बाद सहायक प्रबंधक द्वारा माफी मांगने के बाद ही फिर प्रशिक्षण शुरू हुआ
बैठक में केशवानंद आर्य (बिलखेत) घनश्याम थपलियाल ( तुंदेड) नें अपनी समस्या रखी तो वहीं मनीष जोशी (किमोली) सुरजीत पटवाल (बांजखाल) नें अपने द्वारा किये गए मुर्गी पालन और सेब बगीचे की जानकारी शेयर की
विशिष्ट अतिथि प्रमुख संगठन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह राणा जी नें लोगों को छोटे छोटे उधोग मौन पालन बकरी पालन आदि पर ध्यान देने की बात कही
प्रशिक्षण में जनप्रतिनिधियों के आलावा आत्मा अध्यक्ष पीताम्बर पटवाल और समाजसेवी अशोक रावत ने भी हिस्सा लिया
अन्त में सभी जनप्रतिनिधियों नें ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बीना राणा को उधोग विभाग के विरोध में ज्ञापन सौंपा और प्रमुख द्वारा कहा गया कि उक्त ज्ञापन उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा जिससे कि मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना “मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना” का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है