UP News : नवरात्रि के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या का दौरा करने जा रहे हैं। सीएम योगी आज यानी शनिवार 21 अक्टूबर को दो दिवसीय अयोध्या दौरे के लिए राजधानी लखनऊ से प्रस्थान करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अपने दौरे के क्रम में दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को परखेंगे। प्रदेश के मुखिया के आगमन को लेकर जिले में शुक्रवार को पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की दिनभर गहमागहमी रही।
बैठकों का लंबा दौर चला। मुख्यमंत्री जिन स्थानों का भ्रमण करेंगे, वहां के सुरक्षा हालात पर चर्चा की गई। प्रशासनिक अधिकारी विकास योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट तैयार करने में व्यस्त नजर आए। सीएम योगी हर जनपद के दौरे के दौरान इसकी समीक्षा जरूर करते हैं और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देते हैं।
UP News : सीएम योगी के दौरे का पूरा कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3.35 बजे रामकथा पार्क हैलीपेड पहुंचेंगे। 3.45 बजे हनुमंतलला के दर्शन करेंगे। 4.05 बजे रामजन्मभूमि पहुंचकर रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे और साथ ही मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। 4.40 बजे कमिश्नर सभागार में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे। 6.15 बजे से 7.15 बजे तक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
यहां से साढ़े सात बजे सीएम योगी सरयू अतिथि गृह जाएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन यानी रविवार 22 अक्टूबर को सुबह आठ बजे बड़ी देवकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। 8.15 बजे सरयू अतिथि गृह में संतों के साथ जलपान व चर्चा करेंगे।
इसके बाद 9.30 बजे अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामकथा पार्क से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
Also Read : NEWS : 99% मुसलमानों को आजम खान ने किया बर्बाद, बोले BJP MLA