UP News : मृत माफिया अतीक अहमद की अवैध सम्पत्तियों की जांच में लखनऊ के कई बिल्डिंगों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इस दौरान लखनऊ विकास प्राधिकरण की जांच में आरबीएम का नाम सामने आया है।

आरबीएम के आर्किटेक्ट, मालिक और पार्टनरों के नाम चौकानें वाले हैं।लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के जोन दो के अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि बीते दिनों मारे गए अतीक से जुड़े एक बिल्डिंग को लेकर जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि आशियाना क्षेत्र में बने आरबीएम नामक बिल्डिंग जिसमें बैंक्वेट हाल चलाया जा रहा है, उसकी कागजी जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आये हैं।

फिलहाल अभी इसको लेकर किसी का नाम नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि जांच चल जारी है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर एलडीए आगे नोटिस भेजकर इस मामले में कार्यवाही करेगा।

UP News : पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम सामने

मौके पर आरबीएम नामक बिल्डिंग की जानकारी करने पर पाया गया कि यह एक कार्मिशयल बिल्डिंग है। इसके मालिक की जानकारी करने पर एक पूर्व आईएएस अधिकारी का नाम भी सामने आया है। बिल्डिंग को कुछ वर्षों पूर्व पद पर रहते हुए अधिकारी द्वारा बनवाया गया था। इस बिल्डिंग के तार भी अतीक से जुड़ रहे हैं।

UP News : अतीक के सपोर्ट से लखनऊ में बनी बिल्डिंगें

पूर्व में अतीक केस से जुड़े मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में लेकर उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) के अधिकारियों ने पूछताछ की थी।

मोहम्मद मुस्लिम और मृत माफिया अतीक के कनेक्शन की परतें खुली हैं। जिसमें लखनऊ शहर में कुछ बिल्डिंगों को अतीक के सपोर्ट से बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम द्वारा बनवाए जाने की जानकारियां हाथ लगी हैं।

Read : Up News:फ्री राशन को लेकर सरकार का बड़ा फैसला…