Up News : बीजेपी सत्ता में वापसी

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में वापसी वापसी कर चुकी है. अब उसके पास कई चुनौतियां हैं तो उसने अपने घोषणापत्र में जारी किया  था. वही खबर है कि योगी सरकार फ्री राशन योजना को कुछ महीने और बढ़ा सकती है. क्योंकि विपक्ष चुनाव के दौरान ही आरोप लगा रहा था कि चुनाव के कारण बीजेपी ने फ्री राशन को मार्च तक बढ़ाया है.

 Up News :हर महीने अतिरिक्त भार

पर इस फैसले को बीजेपी ने गलत साबित कर दिया है और कुछ महीने और फ्री राशन योजना उत्तर प्रदेश में योगी सरकार दे सकती है.आपको बता दें गेहूं व चावल- 290 करोड़ प्रतिमाह, चार महीने का 1160 करोड़ रुपये चना, नमक, तेल- 750 करोड़ प्रतिमाह, चार महीने का 3000 करोड़ रुपये का सरकार पर अतिरिक्त भार आएगा.

Up News

यह भी पढ़े: होली से पहले खाद्य विभाग की कार्रवाई..

Up News:मुफ्त राशन की डोज

आपको बता दें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत क्यों चावल निशुल्क दिया जाता है. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उज्ज्वला योजना के तहत दो सिलेंडर और मुफ्त राशन देने की योजना को और आगे बढ़ाने की घोषण की थी.