UP Election : समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने रायबरेली में रैली को संबोधित करते हुए यूपी में डबल इंजन सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार एक भी काम नहीं कर सकी, भ्रष्टाचार डबल हुआ है। उन्होंने सीएम योगी पर भी तीखे तंज कसे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में आईपीएस फरार है। अधिकारी माफिया की पिच बनवा रहे हैं। यूपी की बहन-बेटियां सबसे ज्यादा डर महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को याद कीजिए कि किस तरह से पर्चा भरने गई बहन से कैसे छीन लिया गया था। भाजपा के लोगों ने तो एक बहन के कपड़े तक फाड़ दिए थे।
UP Election : ऐसे लोगों से विकास की क्या उम्मीद
उन्होंने कहा कि विकास करने वाले झूठ ही बोल रहे हैं। बाबा मुख्यमंत्री को लैपटॉप चलाना तो नहीं आता, लेकिन मोबाइल चलाना भी नहीं आता। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से विकास की क्या उम्मीद करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर जहां विकास कार्य कराएंगे, वहीं कानून व्यवस्था भी दुरुस्त होगी। एक फोन पर पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार के शासन में युवाओं को पांच साल तक रोजगार नहीं मिला। सपा की सरकार बनेगी तो टीईटी, बीएड, बीपीएड समेत सबको नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा जीतने के बाद गरीबों को भेज रहे राशन को भी बंद कर देगी। दिल्ली सरकार के पास इसके लिए बजट भी नहीं है। सपा की सरकार बनेगी तो हम सरकार में रहने पर गरीबों को राशन के साथ सरसो के तेल और घी वाला राशन भी मिलता रहेगा।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand News:पेड़ से टकराई कार, उड़े परखच्चे, चार की मौत