UP Election : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष के रूप में फिर से चुनी गईं। बुधवार को हुए चुनाव में उन्हें पार्टी के सदस्यों ने निर्विरोध रूप से पार्टी का मुखिया चुना। अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पांच साल बाद टीएमसी की तरफ से नेताजी इंडोर स्टेडियम में संगठनात्मक चुनाव कराए गए, जहां सभी पार्टी के नेताओं ने एक मत से ममता बनर्जी को फिर से अपना लीडर माना।
साथ ही उनके नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ाने का निर्णय किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता ने साफ किया वो यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का समर्थन करने के लिए उत्तर प्रदेश जाएंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रही हूं, लेकिन 8 फरवरी को मैं अखिलेश यादव के समर्थन के लिए यूपी जाऊंगी। इसी के साथ ममता ने साफ किया कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव यूपी में लड़ेगी।
UP Election : अखिलेश का CM योगी पर बड़ा वार
वहीं उन्होंने आगे कहा कि हम कई राज्यों से चुनाव लड़ेंगे, गोवा से शुरुआत हो गई है। हमारे पास 2 साल है, जिसमें हमें खुद को मजबूत करना है ताकि हम 2024 में 42 में से 42 सीटें लेकर आए। अखिलेश का CM योगी पर बड़ा वार, कहा- बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ हैअखिलेश का CM योगी पर बड़ा वार, कहा- बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है
टीएमसी प्रमुख ने बताया, “मैंने गोवा में अपनी यूनिट बनाई है, त्रिपुरा में मेरा वोट प्रतिशत 20% से अधिक है। हमें अगले 2 सालों में बंगाल को मजबूत बनाना है ताकि हमें सभी 42 सीटें मिलें, भाजपा को भगाना है। टीएमसी में एकरूपता रहेगी। कार्यसमिति की पहली बैठक दिल्ली में करूंगी।”
यह भी पढ़ें : Pushpa के लिए अल्लू अर्जुन नहीं, महेश बाबू थे पहली पसंद