Union Home Minister’s address at the convocation ceremony of the 99th Foundation Course in Mussoorie: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में 99वें फाउंडेशन कोर्स के दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। उन्होंने युवा अधिकारियों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया और प्रधानमंत्री मोदी के 2047 के लक्ष्य को रेखांकित किया।

महिला अधिकारियों की भूमिका
शाह ने कहा कि सिविल सेवा में 38 प्रतिशत महिलाएं हैं और ‘Women-led Development’ का कंसेप्ट तभी पूरा होगा जब महिलाएं नीति निर्धारण में शामिल होंगी। उन्होंने अधिकारियों को नीतियों को संवेदनशीलता के साथ लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी।

मसूरी में केन्द्रीय गृह मंत्री का संबोधन

नई शिक्षा नीति और विकास
शाह ने नई शिक्षा नीति की प्रशंसा की और कहा कि यह युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगी। उन्होंने कहा कि विकास आंकड़ों से नहीं बल्कि परिणाम से होता है और अधिकारियों को Reactive नहीं बल्कि Pro-Active बनने की आवश्यकता है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की सख्त नीतियों के कारण आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद और नारकोटिक्स के खिलाफ बड़ी सफलताएं मिली हैं। उन्होंने 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प दोहराया।

नए आपराधिक कानून
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अंग्रेज़ों के पुराने कानूनों के स्थान पर 3 नए आपराधिक कानून लाए हैं, जिनसे दोष सिद्धि की दर बढ़ेगी और न्याय प्रणाली आधुनिक बनेगी। शाह ने चिंता की जगह चिंतन और व्यथा की जगह व्यवस्था पर जोर दिया और योग और ध्यान को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी।

#Amit Shah, #LBSNAA, #Foundation, #Course, #Women-led Development, #NewEducationPolicy, #Anti-Terrorism, #CriminalLaws, #YogaandMeditation, #Pro-Active, Governance, #Narendra Modi,Shankhnaadindia