कोटद्वार के बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत की खबर है. विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने दिल्ली के केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव आरती आहूजा से मुलाकात की. इस मुलाकात में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. विधायक ऋतु खंडूरी ने बताया कि फरवरी में कोटद्वार में रोजगार मेला लगेगा.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा से नई दिल्ली में बैठक की. बैठक में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित करने को लेकर जोर दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष के इस प्रस्ताव पर सहमति बनती दिखाई दी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रमिकों के अधिकारों व हितों सहित सामाजिक सुरक्षा, कौशल विकास एवं नवीन योजनाओं को लेकर सचिव के साथ चर्चा की.
यह भी पढ़ेंः
कांग्रेस विधायक प्रीतम समेत 500 कांग्रेसियों पर हुई FIR
फरवरी में लगेगा रोजगार मेला
वहीं प्रदेश सहित कोटद्वार के अन्तर्गत सिडकुल में कार्यरत श्रमिकों के संबंध में ESI व PF जैसे अहम मुद्दो को लेकर भी बात हुई. जिसके बाद कोटद्वार में फरवरी माह में केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय के सहयोग से रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इस मेले में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर कई बड़ी कंपनियां कोटद्वार पहुंचेगी.