उत्तराखंड में रविवार को हुए पटवारी के पेपर की लीक होने के खबरों के बाद से प्रदेशभर में युवाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पेपर लीक को लेकर बेरोजगार संघ ने प्रदर्शन का ऐलान किया था। जिसके बाद प्रशासन ने देहरादून में धारा 163 लागू कर दी है और भारी मात्रा में शहरभर में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद बड़ी संखेया में युवा सड़कों पर उतर आए हैं।
पेपर लीक के खिलाफ बेरोजगार संघ का प्रदर्शन
देहरादून में आज सुबह से ही कई युवा सड़कों पर उतर गए हैं। उत्तराखंड बेरोजगार संघ का प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस दौरान पेपरलीक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। बेरोजगार संघ के इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू लगाई। लेकिन इसके बावजूद परेड ग्राउंड, घंटाघर समेत कई इलाकों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं।
देहरादून के कई इलाकों में धारा 163 लागू
देहरादून के कई इलाकों में धारा 163 लागू की गई है। पुलिस-प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि देहरादून में धरना-प्रदर्शन के दौरान आमजन को होने वाली समस्याओं, यातायात और वर्तमान में जिले में कई स्थानों पर आई आपदा की स्थिति को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू की है।
आपको बता दें कि देहरादून शहर में घंटाघर, चकराता रोड, गांधी पार्क, सचिवालय रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, न्यू कैंट रोड, सहस्त्रधारा रोड, नेशविला रोड, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक और डीएवी कॉलेज रोड पर धारा 163 लागू की गई है।