बीते 8 जनवरी को हुई (Patwari) पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा (Patwari-Lekhpal Recruitment Exam) को निरस्त कर दिया गया। उत्तराखण्ड पुलिस विभाग (Uttarakhand Police) द्वारा उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग को 8 जनवरी को आयोग द्वारा आयोजित राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/ लेखपाल) परीक्षा- 2022 के प्रश्न-पत्र के कुछ प्रश्न लीक होने की सूचना दी गई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि इस संबंध में आरोपी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, अनुभाग अधिकारी द्वारा अपनी अभिरक्षा में रखे गये लगभग 380 प्रश्नों को अवैध रूप से अन्य आरोपियों को उपलब्ध कराया गया।

प्रश्नगत परीक्षा (Exam) के प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न सम्मिलित थे, जिनमें से कुछ प्रश्न आरोपियों को उपलब्ध कराये गये प्रश्नों में सम्मिलित थे। आपको बता दें 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार/ लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब 19 फरवरी को आयोजित की जायेगी। उक्त के अतिरिक्त अन्य समस्त परीक्षायें और साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के मुताबिक आयोजित की जायेगी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें