पेपर लीक मामले में हाकम सिंह और तनु शर्मा को उत्तराखंड एसटीएफ  पुलिस रिमांड पर ले लिया है हाकम सिंह को 3 दिन की पुलिस रिमांड और तनु शर्मा को 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है एसटीएफ हाकम सिंह को धामपुर उत्तरकाशी ले जाएगी हाकम सिंह से पूछताछ के लिए उत्तराखंड स्टेट तमाम कड़ियां जोड़ना चाहती हैं जिन कार्यों से इस घोटाले का पर्दाफाश इसके अलावा बरसों को इकट्ठा कर उन्हें हल किया हुआ पेपर मुहैया कराने के आरोपी शिक्षक से भी 2 दिन की रिमांड ली गई है 13 अगस्त को एसटीएफ ने शिक्षक तनु शर्मा को गिरफ्तार किया था तनु शर्मा और हाकम सिंह दोनों ही इस रैकेट के अहम मास्टरमाइंड है हाकम सिंह रावत भी इस भर्ती घोटाले का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड माना जा रहा है ,

नौकरी का सौदागर जिला पंचायत सदस्य कम सिंह रावत भी शिकंजी में आया था उसने नकल के लिए धामपुर बिजनौर में एक फ्लैट को सेंटर बनाया था और वहां दर्जनों अभ्यर्थियों को नकल कराई थी इसी सेंटर से उन्हें परीक्षा केंद्रों तक ले जाया गया था वह सेंटर हरिद्वार और कुमाऊं के अध्यक्ष के लिए बनाया गया था इसके अलावा उसने देहरादून और उसके आसपास के अभ्यर्थियों को भी नकल कराई थी बैंकॉक से लौटते ही एसटीएफ ने पूछताछ के लिए हाकम सिंह को हिरासत में ले लिया था पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन कई सवालों का उत्तर एसटीएफ को नहीं मिला है

सब जवाब ढूंढने के लिए अपने हाकम सिंह रावत को पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी जो कि आपको 3 दिन के लिए मिल गई है पेपर लीक मामले में उत्तरकाशी का नाम एवं सिंह के कारण ही सामने आया है सूत्रों के अनुसार यहां के कई और लोग भी हैं में शामिल हो सकते हैं पिछले दिनों एक महिला जनप्रतिनिधि का नाम भी सामने आ रहा था अब पता चला है कि कुछ लोग हाकम सिंह के साथ पूरे रैकेट में काम करते थे समय के साथ किसी ना किसी बात को लेकर अलगाव हो गया था ऐसे में वह अपनी अलग सत्ता चला रहे थे बताया जा रहा है कि इसमें से कुछ बहुत ही अभ्यर्थियों को अपने स्तर से सवाल नकल कराई गई है जल्दी इन सफेदपोशों   को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है इसके बाद इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है ,

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि मंगलवार से इन दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा कोर्ट ने हाकम सिंह की 3 दिन की और तनु शर्मा की भी 2 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी है दोनों को मंगलवार सुबह से कस्टडी में रिमांड में लिया जाएगा और साथ में जहां भी साक्ष्य जुटाने की कोशिश की जाएगी