UKSSSC Mamla : उत्तराखंड में भर्ती घोटाले को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रेस वार्ता की . अपनी इस प्रेस वार्ता में ऋतु खंडूरी ने भर्ती घोटालों को लेकर बहुत सी बातें कहीं और मीडिया के लगभग सभी सवालों का जवाब दिया .विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में यह कहा कि मैं किसी को निराश नहीं होने दूंगी और सबके साथ न्याय करूंगी .इसके साथ ही ऋतु खंडूरी ने यह भी कहा कि मुझे कितने भी कड़वे निर्णय लेने पड़े मैं लूंगी .अपनी बातों में ऋतु खंडूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा में हुई भर्तियों के लिए जांच समिति का गठन किया गया है जो कि सभी मामलों की जांच करेगी . विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि विधानसभा में साल 2012 से हुई प्रतियों की जांच होगी।

आपको बता दें, कि उत्तराखंड में लंबे समय से भर्ती घोटाले को लेकर रार छिड़ी हुई है इस मामले में पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए हाल ही में प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को पत्र लिखकर इस मामले में जांच किए जाने का अनुरोध किया था वहीं सीएम धामी के पत्र के बाद आज विधानसभा ऋतु खंडूरी ने इस प्रेस वार्ता की और मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिया .