उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) आज 916 स्नातक स्तरीय पदों की लिखित परीक्षा 442 केंद्र पर आयोजित हो रही है। परीक्षा की गोपनीयता और शुचिता बनार रखने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 प्रभावी है। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में उपस्थिति बायोमैट्रिक से ली गई। बता दें कि प्रदेश के 12 जनपदों में 442 परीक्षा केंद्रों पर एक लाख, 49 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

हरिद्वार में नहीं बने केंद्र
उधर, हरिद्वार में कांगड़ मेले को देखते हुए परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए हैं। हरिद्वार के अधिकांश परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र देहरादून में है। देहरादून जनपद में परीक्षा केंद्रों की संख्या एक सौ से अधिक है। इस कारण देहरादून जनपद में परीक्षार्थियों का अनुक्रमांक भी 11अंकों के हो गए हैं। इसे देखते हुए परीक्षार्थियों को दो ओएमआर शीट्स दी जाएंगी। जिसमें से परीक्षार्थियों को 10 अंकों की अनुक्रमांक वाली ओएमआर शीट का प्रयोग नहीं करना है, बल्कि इसे निरस्त कर कक्ष निरीक्षकों को देनी होगा। परीक्षार्थियों को 11 अंकों की अनुक्रमांक वाली एमओआर शीट का प्रयोग करना है। यह व्यवस्था केवल देहरादून जनपद के परीक्षा केंद्रों में लागू होगी।

दूसरी बार आयोजित हो रही परीक्षा

गौर हो कि यह परीक्षा दूसरी बार हो रही है। पहले बार यह परीक्षा चार-पांच दिसंबर 2021 को तीन पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा संपन्न होते ही इसपर धांधली के आरोप लगने शुरू हो गए थे। हालांकि आयोग ने चयनित परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी थी। लेकिन नकल और पेपर लीक के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस परीक्षा के जांच के आदेश दिए। जांच के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया।