भारी बारिश के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से डरावनी तस्वीरें सामने आ रही हैं। प्रदेश से लगातार हो रही बारिश के कारण हर जगह प्रलय जैसा नजारा है। वहीं शिमला जिला में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। शिमला जिला के कोटगढ़ इलाके में मलबे में दबने से दम्पति और बच्चे की मौत हो गई और दो अन्य चोटिल हुए। भूस्खलन की ये घटना ठियोग-कुमारसैन विधानसभा क्षेत्र की उप तहसील कोटगढ़ के ग्राम पंचायत मधावनी के पानेवली गांव में हुई।

इसके अलावा नदियों का जलस्तर एकाएक बढ़ गया। जिससे हालात बिगड़ने लगे हैं। इस बीच एक वीडियो  सामने आया है…यहां उफ़ान मारती व्यास नदी में एक कार कागज़ की नाव की तरह बह गई, देखिए वीडियो…