शंखनाद_INDIA/उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार प्राइवेट बस और ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हुई हैं। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की इलाज के वक्त मौत हो गई, जबकि 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही सीओ सिटी सीमा यादव मौके पर पहुंच गई। आननफानन ने हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के मस्तीपुर टिकर निवासी दयालू और नगराम कस्बा निवासी सुभाष की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जबकि नगराम के समेसी निवासी नन्हऊ, गोराखुर्द निवासी दिनेश सिंह, समेसी की नजमा बानो, नसीमुन, राम बहादुर, शुएब, कम्मू, रूपेश और शुभावती तथा नगराम के बरौली निवासी गुफरान, मुस्कान, अफरान व लोनीकटरा थाने के मंझूपुर के बिंद्रा प्रसाद को गंभीर हालत में CHC से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इन सभी का इलाज चल रहा है। सूचना पर पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट दिखा। आला अधिकारियों के जिला अस्पताल पहुंचते ही घायलों का उपचार शुरू हो सका।