शंखनाद INDIA/ छत्तीसगढ़ : आप फोटो में दिखाए गए इन दो भाइयो को भली-भांति जानते हैं यह वही भाई हैं जो अपने शरीर की बनावट के चलते काफी ज्यादा प्रख्यात हैं। परन्तु हमे यह खबर बताते हुए काफी ज्यादा दुःख हो रहा हैं। यह दोनों भाई अब हमारे बीच में मौजूद नहीं हैं। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के छोटे से गांव खैन्दा में यह अपने शरीर के बनावटी होने के चलते काफी ज्यादा प्रसिद्ध थे। उन्हें लोग दूर-दूर से देखने के लिए आया करते थे। बता दे, खैन्दा गांव के रहने वाले जुड़वां भाई शिवनाथ और शिवराम की मौत को कई लोग संदेहास्पद बता रहे हैं, जबकी परिजनों की मानें तो मामूली बुखार के चलते जुड़वां भाइयों ने दम तोड़ा है।
बता दे, बचपन से शरीर से जुड़े दोनों भाइयों की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर है। दोनों भाई इलाके और छत्तीसगढ़ में ही नहीं देश-भर में चर्चित थे। अनूठी शारीरिक बनावट की वजह से देश-भर से है नहीं विदेश से भी लोग उन्हें देखने के लिए आते थे। यह देश के ऐसे जुड़वा थे जिन्हें लोग एक जिस्म दो जान के नाम से जानते थे। शिवराज और शिवनाथ के दो हाथ और दो सिर की अद्भुत शारीरिक बनावट थी। जिले के खैरा गांव के रहने वाले किस वर्ष में जुड़वा भाई शिवराम और जगन्नाथ का जन्म सन 2000 में हुआ था बताया जाता है कि उनके जैसे अनूठी शारीरिक बनावट के पूरे देश में कहीं जन्म नहीं हुआ था जिसके कारण लोगों ने देखने दूर-दूर से आते थे।