शंखनादINDIA/बी.तिवारी/पिथौरागढ़

बरामद स्मैक की कीमत चार लाख

जनपद में चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए पुलिस की कार्रवाई जारी है। बीते दिवस पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने प्रभारी उनि सुरेश कंबोज के साथ कार्रवाई करते हुए चैकिंग के दौरान सिल्थाम तिराहे के पास स्थित अलंकार होटल के कमरा नं0- 131 में ठहरे दो आरोपियों दीपक सिंह पुत्र धर्म सिंह, निवासी -H.No. 39, गली नं0-04, गोविन्द बिहार, करावल नगर, उत्तर पूर्वी दिल्ली, मूल निवासी – ग्राम- भाटीगाँव पो0 बोयल (गंगोलीहाट) जनपद – पिथौरागढ़, उम्र – 21 वर्ष, तथा सागर चावला पुत्र नन्द किशोर, निवासी – वी0 702 बुद्ध नगर इन्द्रपुरी मध्य दिल्ली, उम्र- 19 वर्ष, को 18 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है । बरामद स्मैक की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है । जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति दिल्ली से पिथौरागढ़ स्मैक बेचने आये थे। इनके पास इलेक्ट्रानिक तराजू व स्मैक पीने में प्रयुक्त होने वाला फाईल पेपर भी बरामद हुआ है । आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआइ प्रियांशु जोशी, संजय सिंह सहित का.उमेश महर व बलवन्त सिंह शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह ने कहा है कि
जनपद में चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।