शंखनाद_INDIA/हरियाणा: हरियाणा के जिले करनाल में ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया। ट्रक की टक्कर के बाद पहिया उसके पेट के ऊपर से निकल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा को लेने आए उसके ताऊ ने 70 फीट की दूरी से इस घटना को अपने आंखों से देखा। छात्रा विदेश जाने के लिए ILETS कर रही थी।

गांव कैमला निवासी रिटायर्ड टीचर नफे सिंह ने बताया कि उसकी 23 वर्षीय भतीजी मंजू रानी GRD सेंटर करनाल में ILETS करती थी। 12 अक्टूबर को मंजू अपनी क्लास अटेंड करने के बाद घर लौटने के लिए जीटी रोड से सटे तुलसी पट्रोल पंप के पास उसका इंतजार कर रही थी। जब वह मंजू को लेने के लिए वहां पहुंचा, तो उसके देखते-देखते करनाल की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने मंजू को टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया उसकी भतीजी के पेट से गुजर गया जिसके चलते मंजू की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक कुछ देर के लिए मौके पर आया और उसके बाद फरार हो गया। राहगीरों की मदद से मंजू को सीएचसी घरौंडा ले जाया गया, जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेड कांस्टेबल धर्मबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है।