शंखनाद.INDIA रुद्रपुर: रेलवे स्टेशन में शंटिंग के दौरान एक ट्रक ट्रेन की चपेट में आ गया. जिसमें ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान ट्रक चालक लगभग एक घंटे ट्रक में ही फंसा रहा। जिसे बमुश्किल ट्रक से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया।

आनन फानन में टीम मौके पर पहुंची। चालक को एक घंटे के बाद बमुश्किल ट्रक से बाहर निकाला गया. जहां से उसे अस्पताल भेजा गया. जानकारी मुताबिक आज दोपहर छिंदवाड़ा से सीमेंट लाद कर मालगाड़ी रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंची थी। जिसे अनलोडिंग के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 में शंटिंग कराई जा रही थी। इस दौरान सिडकुल की एक फैक्ट्री के लिए मक्का से लदा ट्रक बैक करते वक्त शंटिंग कर रही ट्रेन से जा टकराया।

ट्रेन से टकराते ही ट्रक घूम गया और उसका आगे का हिस्सा ट्रेन से टकरा गया. जिससे ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक चालक रणजीत सिंह निवासी नानकमत्ता ट्रक के अंदर स्टेरिंग में फंस गया। जिसे बाद में बड़ी जद्दोजहद कर बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।