शंखनाद_INDIA/नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी। अब मेट्रो में सफर करना होगा पहले से आसान। बता दे की अब आपको स्मार्टकार्ड रिचार्ज कराने के लिए या टोकन खरीदने के लिए लंबी लाइन में नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। दरअसल, अब मेट्रो से सफर करने के लिए टोकन या स्मार्टकार्ड की जरूरत नहीं होगी, अब यात्री अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए भी अपनी यात्रा के लिए भुगतान कर सकते हैं। DMRC की तरफ से इसके लिए नई ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC)  मशीनें लगाई जा रही है।

यानी अब आप स्मार्ट कार्ड के अलावा, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग मोबाइल फोन और पेपर QR टिकट के माध्यम से भी मेट्रो का किराये दे सकेंगे। DMRC ने चौथे चरण के दौरान 44 स्टेशनों पर ऑटोमेटिक किराया कलेक्शन यानी AFC सिस्टम इंस्टॉल करना शुरू भी कर दिया है।