देहरादून। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत शिक्षा विभाग ने डिप्टी ईओ से लेकर ज्वाइंट डायरेक्टर स्तर तक के डेढ़ दर्जन अधिकारियों को इधर-उधर किया है।

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोज ने राज्य शासन को एक ही जिले में तीन साल से अधिक समय से जमे अधिकारियों को हटाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने चमोली के सीईओ ललित मोहन चमोला को स्थानांतरण इसी पद पर टिहरी कर दिया है।

पौड़ी के डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत को प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल बनाया गया है। डीईओ माध्यमिक उत्तरकाशी रामेंद्र कुशवाह को इसी पद पर पौड़ी, आशुतोश भंडारी को चमोली से चंपावत, प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी नैनीताल कमलेश कुमार गुप्ता को डीईआई माध्यमिक देहरादून के पदपर भेजा गया है।

डीईओ माध्यमिक रूद्रप्रयाग लक्ष्मण सिंह दानू अब डीईओ बेसिक चंपावत होंगे। इसी प्रकार पांच डिप्टी ईओ को भी इधर से उधर किया गया है।