मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Cmdhami) से मुख्यमंत्री आवास में इंडियन टेलीकम्युनिकेशन सर्विस (Indian Telecommunication Service) के 2020 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुलाकात की। प्रशिक्षु अधिकारियों का दल स्मार्ट सिटी मिशन के कार्यों के अवलोकन के लिए उत्तराखण्ड के भ्रमण पर आया है। मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का है। सूचना प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव के इस दौर में टैक्नालाजी के बेहतर उपयोग के लिये कुशल मैन पावर की जरूरत रहेगी।

उन्होंने कहा कि टेलीकम्यूनिकेशन (Telecommunication) के प्रशिक्षु अधिकारी अमृत काल में देश को शिखर पर ले जाने में सहयोगी बनेंगे। प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके द्वारा स्मार्ट सिटी शहरों की व्यवस्थाओं का अध्ययन किया जा रहा है। (Dehradun) देहरादून स्मार्ट सिटी के कमाण्ड कंट्रोल रूम स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट रोड़ जैसी परियोजनाओं का उनके द्वारा अवलोकन कर व्यवस्थाओं से परिचित हुए। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उनके द्वारा (Smart City) स्मार्ट सिटी सहारनपुर और चण्डीगढ़ की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया है। नेशनल टेलीकाम इंस्टीट्यूट गाजियाबाद के निदेशक सुभाष केशरवानी ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया।