Haridwar : उत्तराखंड के हरिद्वार में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां आज यानी बधवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 40 लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि यह हादसा हरिद्वार नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप घटित हुआ है। इस हादसे से लोगों में डर का माहौल कायम हो गया है।

बताया जा रहा है कि बस 20 मीटर खाई में जा गिरी है। इससे लोगों में चीख-पुकार मच गई। लोगों की चिखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे यात्री मदद के लिए पहुंचे और इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस और रेस्क्यू विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में एक डेढ़

साल का मौसूम और बस कंडक्टर की मौत हो गई है, जबकि चार लोगों को हेड इंजरी के चलते एम्स रेफर कर दिया गया है। इसके अलावा पांच अन्य लोगों को फ्रैक्टर आया है। बताया जा रहा है कि घायलों में कई लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुई है, ऐसे में मौत का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है ।

Haridwar : मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पलटी बस

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में भी कल यानी मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया था। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर झज्जर कोटली के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर गिरी थी। इसमें तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई है और 55 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

हादसे के वक्त बस 75 यात्रियों को लेकर अमृतसर से जम्मू-कश्मीर के कटरा जा रही थी। सभी घायलों को इलाज के लिए जम्मू के एक पीएचसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बड़े बस हादसे के बाद मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Read : Haridwar: Jio True 5G नेटवर्क से जुड़ा उत्तराखंड का तीसरा शहर रुड़की

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें