उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को सभी दलों के स्टार प्रचारक ताकत लगाएंगे। भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रचार की कमान संभालेंगे। वहीं, कांग्रेस में प्रचार का जिम्मा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के पास रहेगा।

Top Ten News

आप का एक और चुनावी वादा,रुड़की-यमुनोत्री सहित उत्तराखंड में छह जिले बनाने का दिया भरोसा

Top Ten News

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का एक ही नारा है कि ‘सबमें डालो फूट-मिलकर करो लूट’। कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार पर लिप्त होने की वजह से विकास से कोसों दूर है और डबल ब्रेक सरकार है।

Top Ten News

उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और 12 वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह और इंटर की परीक्षाएं दोपहर की पाली में होंगी। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति सीमा जौनसारी ने शुक्रवार को परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेंगी। परीक्षाएं दो पालियों में कराई जाएंगी। सुबह की पाली सुबह आठ बजे और दोपहर की पाली दो बजे से शुरू होगी।

Top Ten News

विकासनगर। विधानसभा चुनावों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को लेकर धर्मावाला पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम गश्त से निकल रही थी। तभी आरोपी को पुलिस ने बद्रीपुर नाले के पास दबोच लिया। आरोपी वीरू पुत्र मगन सिंह निवासी गाम बद्रीपुर थाना सहसपुर के पास से पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस टीम मे चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार व कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।

Top Ten News

भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शख्स से यूपी और उत्तराखंड के चुनाव नतीजों को लेकर बात कर रहे हैं। वे बता रहे हैं कि यूपी में भाजपा की जीत पक्की है, लेकिन उत्तराखंड में कड़ा मुकाबला है।

Top Ten News

उत्तराखंड में गरजे राजनाथ सिंह, कहा- भले ही पांच साल में तीन सीएम बदले, लेकिन विकास नहीं रुका

Top Ten News

आगामी 14 फरवरी को उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया चुनाव प्रचार करने के लिए तीन दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं।

Top Ten News

अल्मोड़ा एसओजी के जवानों ने उड़नदस्ता टीम के साथ मिलकर तीन किलो 890 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। जबकि दूसरा तस्कर मौका पाकर भाग निकला। आरोपी की की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Top Ten News

अल्मोड़ा। वैलेंटाइन सप्ताह के चौथे दिन टैडी डे मनाया गया। वैलेंटाइन वीक में टैडी बियर सबसे प्यारे उपहारों में से एक है। टैडी डे पर प्रेमी जोड़ों ने उपहार में टैडी देकर एक दूसरे केे प्रति अपने प्रेम का इजहार किया।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें