Top News

कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, 2021-22 के दौरान कुल कोयला उत्पादन 2020-21 के 716 मीट्रिक टन की तुलना में 777.23 मिलियन टन (एमटी) तक पहुंच गया है और इसमें 8.55 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

Top News

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का उत्पादन वित्त वर्ष 2020-21 में 596.24 एमटी के मुकाबले 4.43 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 622.64 एमटी हो गया है।

Top News

सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल) ने पिछले वर्ष के 50.58 एमटी की तुलना में 2021-22 के दौरान 28.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 65.02 एमटी उत्पादन किया है। इसी तरह, कैप्टिव खानों का कोयला उत्पादन 29.47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 89.57 एमटी हो गया है। 2020-21 के दौरान उत्पादन केवल 69.18 एमटी था।

Top News

यह भी पढ़े: कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी..

Top News

2021-22 के दौरान ढुलाई के लिए भेजे गए कोयले की मात्रा पिछले वर्ष के 690.71 एमटी के मुकाबले 818.04 एमटी हो गयी और इसमें 18.43 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। इस अवधि के दौरान, सीआईएल द्वारा पिछले वर्ष के 573.80 एमटी के मुकाबले ढुलाई के लिए भेजे गए कोयले की मात्रा 661.85 एमटी हो गयी।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें