उत्तरकाशी के धराली में दूसरे दिन युद्धस्तर पर हो रहे राहत-बचाव कार्य, रेस्क्यू टीम ने आज सुबह एक शव बरामद किया, अब तक छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 70 से ज्यादा लोग लापता हैं।
सीएम धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र थराली का किया हवाई निरीक्षण, इसके बाद सीएम धामी ने धराली और हर्षिल जाकर आपदा प्रभावित से भी मुलाकात की और नुकसान का जायजा भी लिया।
पौड़ी के बुरांसी में भारी भूस्खलन, मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत, इसके साथ ही यहां मलबे की चपेट में आने से कई मवेशियों की भी जान चली गई।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में गांव के ऊपर से दरका पहाड़, लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान, भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ जिले में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
भारी बारिश के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा, यात्रा पर अग्रिम आदेश तक रोक लगाई गई है, आपको बता दें कि सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच केदारनाथ मार्ग पर भारी मलबा आने के कारण मार्ग बंद है।
लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर गंगा, शिव मूर्ति तक पहुंचा पानी, ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन के गंगा तट पर बना भवन हुआ जलमग्न।
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात, निचले इलाकों में भरा पानी, बहादराबाद में एक फैक्ट्री में पानी भरने से कई मजदूर फंस गए, एसडीआरएफ ने सभी को किया रेस्क्यू
चीन सीमा को जोड़ने वाला मलारी हाईवे सलधार में 20 मीटर ध्वस्त, सेना के वाहनों समेट 20 गांवों की आवाजाही हुई ठप, रास्ता खोलने के लिए की जा रही कोशिश
कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए टनकपुर से रवाना हुआ श्रद्धालुओं का चौथा दल, सामाजिक संस्थाओं ने दिखाई हरी झंडी
उत्तरकाशी-धराली आपदा पर उत्तराखंड के सांसदों ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, इस दौरान प्रभावित परिवारों की स्थिति और चल रहे राहत-बचाव कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।