आज संसद का शीतकालीन सत्र का 9वां दिन है। लोकसभा में तीन विधेयक विचार और पारित किए जाने को लेकर सूचीबद्ध हैं। संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (चौथा संशोधन) विधेयक 2022, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवा संशोधन) विधेयक 2022 और समुद्री जलदस्युता रोधी विधेयक 2019 (Anti Maritime Piracy Bill 2019) पर आगे की चर्चा की जाएगी।

अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मांग के मुताबिक आर्थिक-शैक्षिक कार्यों के लिए 4 करोड़ का फंड

बिल को विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) ने लोकसभा में पेश किया था। इसमें समुद्री डकैती और लूटपाट की रोकथाम के लिए सख्त सजा के प्रावधान हैं। सदन में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय संबंधित अनुदान मांगों के संबंध में बयान देंगे। राज्यसभा में आज 2 बिल विचार और लौटाए जाने के लिए पेश किए जाएंगे। आपको बता दें सदन में इस्पात मंत्रालय की अनुदान मांगों 2022-23, रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की अनुदान मांगों 2021-22 पर बायन दिया जाएगा।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें