gangotri dham

30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। चारों धामों के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा हो गई है। चैत्र माह प्रतिपदा और हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर समिति की गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय भी तय कर लिया गया है।

गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का समय निर्धारित

गंगोत्री धाम मंदिर समिति की ओर से गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन का समय 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर शुक्ल पक्ष में  सुबह 10 बजकर 30 मिनट तय किया है। शुभ मुहूर्त में इस समय भक्तों के लिए धाम के कपाट खोल दिए जाएंगे। इसी के साथ चारधाम यात्रा का भी शुभारंभ हो जाएगा।

29 अप्रैल को मुखबा से धाम के लिए रवाना होगी डोली

समिति के सचिव सुरेश सेमवाल धाम के कपाट खुलने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचांग गणना के अनुसार धाम के कपाट खुलने का समय और तिथि निर्धारित की गई है। 29 अप्रैल को दिन में मां गंगा की विग्रह डोली शीतकाली प्रवास मुखबा गांव से गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी। 15 किलोमीटर पैदल चलकर डोली भैरों घाटी में भैरव मंदिर पहुंचेगी। जिसके बाद 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी।