शंखनाद_INDIA

आए दिन सामने आने वाले नए ​अविष्कार हमें अचंभित करते हैं। वहीं ​कई बार फिल्मों में दिखाए जाने वाले काल्पनिक दृश्य भी हमें चौका देते हैं। इनमें कई बार हमने उड़ती हुई मोटरसाइकिल को देखा होगा और कई बार दिमाग में ऐसा ख्याल भी आया होगा। लेकिन अब यह सपना या काल्पनिक दृश्य सच हो गया है।

दुनिया भर में अब तक उड़ने वाली कार की ही चर्चा हो रही थी, लेकिन अब उड़ने वाली बाइक भी आ चुकी है। जापान के एक स्टार्टअप ने अपनी पहली फ्लाइंग बाइक (Hoverbike) को पेश किया है। ड्रोन बनाने के लिए मशहूर A.L.I. Technologies ने इस फ्लाइंग बाइक का निर्माण किया है और इसे एक्सटूरिज्मो लिमिटेड एडिशन नाम दिया है।

एएलआई टेक्नोलॉजीस की फ्लाइंग बाइक XTURISMO Limited Edition कई मायनों में खास है। इसकी लंबाई 3.7 मीटर, चौड़ाई 2.4 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर है।  हालांकि अभी ये बाइक सिंगल सीटर ही है और इसका वजन 300 किलोग्राम है। कंपनी का कहना है कि अभी की स्थिति में ये 30 से 40 मिनट की उड़ान भर सकती है और 100 किमी प्रति घंटे की मैक्सिमम स्पीड पकड़ सकती है

ALI Technologies ने XTURISMO Limited  Edition की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी का कहना है कि वो अगले साल जून से पहले इसकी डिलिवरी शुरू कर देगी।  इसकी कीमत टैक्स समेत 77,700,000 जापानी येन ( करीब 5.10 करोड़ रुपये) है। अभी कंपनी इसकी सिर्फ 200 यूनिट बनाएगी।